वर्दीधारी व अज्ञात लोगों ने दिन दिहाड़े दो युवकों को उठाया, जांच में जुटी पुलिस
रुद्रपुर। शहर में कुछ वर्दीधारी व अज्ञात लोगों द्वारा दो युवकों के अपहरण की सूचना प्रकाश में आई है। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों की तालाश में जुट गई है। वहीं पूरी घटना की सीसीटीवी भी मिल गई है, जिसमें कुछ वर्दीधारी व कुछ अज्ञात लोग बिना कुछ पूछताछ करे दोनों युवकों को अपने साथ ले जाती दिख रही है हालांकि खबर पड़ताल इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक घटना को दिन दिहाड़े अंजाम दिया है।
बताते चलें वादी श्याम कुमार पुत्र राम लाल निवासी सुभाष कॉलोनी द्वारा बाजार चौकी में तहरीर दी गई है, जिसमे उनका आरोप है कि कुछ वर्दीधारी व अज्ञात लोग उनके भाई राधे व उसके दोस्त बिट्टू को बिना कारण बताए अपने साथ ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं लगा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है, वहीं पुलिस भी पूरे मामले में जांच में जुट गई है।