भाईचारा एकता मंच का आरोप, व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम कर रहा सरकारी धन का दुरुउपयोग
बस्तियों को छोड़ प्राइवेट कॉलोनियों में डाली जा रही है सड़कें, जबकि कॉलोनाइजर ले रहे हैं मेंटिनेंस का पैसा
रुद्रपुर। नगर निगम द्वारा इन दिनों बंदरबाट का खेल जारी है। निगम के एक ठेकेदार सुरेंद्र उर्फ बबलू घई के साथ मिलकर सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। नगर निगम द्वारा उन प्राइवेट कॉलोनियों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जो पहले ही कॉलोनी में निवासरत लोगों से मेंटेनेंस और सड़क निर्माण का पैसा वसूल रहे हैं। उधर शहर की बस्तियों की सड़कों की हालत बद से बदतर है लेकिन बबलू उर्फ सुरेंद्र घई को निजी फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
बता दें प्राइवेट कालोनियों के द्वारा सोसायटी बनाकर मेंटिनेंस शुल्क वसूल किया जाता है, जिसका उपयोग कालोनी में रोड, पार्क व अन्य समस्याओं के निराकरण में किया जाता है लेकिन नगर निगम इन प्राइवेट कालोनी पर मेहरबान होता दिख रहा है। शहर के कई इलाकों में सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है लेकिन नगर निगम उन सड़कों की अनदेखी कर इन प्राइवेट कालोनियों में सड़क का मकड़जाल फैला रहा है, जिन्हें उसकी जरुरत नहीं है क्योंकि इन कालोनियों में इन सब के लिए मेंटिनेंस शुल्क लिया जाता है, जिससे सड़क की मरम्मत व अन्य कार्यों को किया जा सके। अब निगम द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है, यह जांच का विषय है।
भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने जिलाधिकारी सहित नगर आयुक्त को पत्र लिखकर ठेकेदार सुरेंद्र उर्फ बबलू भाई के सभी कार्यों की जांच करा कर सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार बबलू घई द्वारा सड़क डालने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 29 में पड़ी सड़क की पूर्व में शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक ठेकेदार बबलू उर्फ सुरेंद्र घई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कार्यवाही ना होने पर भाईचारा एकता मंच सुरेंद्र उर्फ बबलू घई के कार्यों की जांच को लेकर न्यायालय की शरण लेगा।