रुद्रपुर। सिंचाई विभाग की जमीन पर स्थलीय निरीक्षण के बाद पार्किंग का प्रस्ताव भेजे जाने और पार्किंग की नींव रखी जाने से पहले ही विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें पूर्व बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे आशीष शुक्ला ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पार्किंग के नाम पर सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीन को खुर्द बुर्द करने की योजना तो नहीं बनाई जा रही। जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गरम है। वहीं इस पूरे मामले में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने विकास का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है, उन्होंने कहा है कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए विकास का विरोध करना गलत है, शहरवासियों को बड़ी समस्या से निजात मिलने जा रही है और कुछ उसमें राजनीतिक रोटियां सेककर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं लेकिन जनता समझदार है और विकास की राह में रोड़ा बनने वालों की बातों में नहीं आने वाली।
जहां एक और सालों साल से रुद्रपुरवासी शहर में स्थाई पार्किंग का सपना संजोए हैं, तो वहीं पार्किंग की नींव रखने से पहले ही विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे आशीष शुक्ला ने फेसबुक पर पोस्ट कर आरोप लगाया हैं। पोस्ट में लिखा है… क्या पार्किंग के नाम पे सिंचाई विभाग की बेसकिमती जमीन की खुर्दबुर्द करने की कोई योजना तो नहीं,, हरियाली से युक्त भूमि है शहर के पास एक मात्र।
पोस्ट के बाद से ही शहर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है और इस पोस्ट को लेकर लोग अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं। वहीं पूरे मामले में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा का कहना है कि शहर में जब भी विकास होता है तो उसका विरोध क्यों होता है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग इसे मुद्दा बना रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। विकास में बाधा डालने वाली मनोवृत्ति को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति को नुकसान का आरोप भी बिल्कुल गलत है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रकृति का कम से कम नुकसान हो। वहीं की गई पोस्ट में अन्यत्र जगह पर पार्किंग बनाये जाने की बात पर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सोच समझकर जगह का चयन किया गया है। नगर निगम के पास जिस जगह को बेहतरीन बताया जा रहा है वह विवादित जगह है और शहर के विकास में विवाद कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विधायक ने ऐसे लोगों को तथ्यों की जानकारी जुटाकर पोस्ट करने की बात कही। आधी अधूरी जानकारी सोशल मीडिया पर डालकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनता को गुमराह करना विकास की गति में अवरोध है।
वही जब इस मामले ख़बर पड़ताल ने विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे आशीष शुक्ला से बात कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि शहर में एकमात्र हरी-भरी जमीन पड़ी है, इस जमीन के अलावा भी कई जमीने शहर में ऐसे खाली पड़ी है जिन पर पार्किंग बनाई जा सकती है, वही आशीष शुक्ला ने ये भी बताया कि उनके द्वारा फेसबुक पर जारी की गई उक्त पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।