दिनेशपुर: इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप हरिद्वार 2023/24 के अंतर्गत हरिद्वार में आयोजित रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल दिनेशपुर के विवेक कांडपाल ने गोल्ड मेडल, अभिषेक सिंह बोरा, अर्जित सरकार ,यशवर्धन राणा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर श्री अनमोल विज ने विजयी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बाकी छात्र-छात्राओं को भी इन छात्रों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए बताया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से डायरेक्टर श्री अनमोल विज, डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका विज,डायरेक्टर श्री मनीष अरोड़ा, प्रबंधक श्री राजेंद्र गोस्वामी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।