काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन के आगे जब आ गया टाइगर तो इंजन में सवार लोगों की थम गई सांसे….
बीती रात ट्रेन नंबर 15014 जब काठगोदाम से चलकर लाल कुआं के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचती है तो वहां रेलवे किलोमीटर 65/0 के पास रेलवे ट्रैक पर एक टाइगर चलता हुआ दिखाई देता है हालांकि पहले तो इंजन में सवार चालक और अन्य कर्मचारी हाथी समझते हैं लेकिन जैसे-जैसे ट्रेन रूकती है और जब उनकी नजर पड़ती है तो उन्हें एक टाइगर दिखाई देता है हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें खुद रेलवे विभाग के इंजन चालक और अन्य लोग बब्बर शेर होने की भी बात करते सुनाई दे रहे हैं….