उधमसिंहनगर के जसपुर में कांवरिया आक्रोश देखने को मिल रहा है, कांवरियों ने ना दे हाईवे पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। विवाद मुर्गे के मीट को लेकर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार विवाद भोले के भक्तों के ऊपर मुर्गे का मीट के टुकड़े फेंकने से हुआ है जिसे नाराज कांवरियों ने नादेही हाइवे प्रदर्शन करते हुए, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। आपको बता दें की कांवरियों की सुरक्षाओं के लिए प्रशासन पूर्णता अलर्ट है जगह-जगह पर पुलिस तैनात है व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और कांवरियों की यात्रा को संपन्न कराने के लिए पुलिस की पूरी तैयारी देखी जा रही है। लेकिन लाख तैयारियों के बाद भी कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की नाकामी देखने को मिल रही है कांवरियों का कहना है उत्तराखंड में हमारा स्वागत मुर्गे के मीट के साथ किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो पुलिस हमसे ही शराब पीकर कांवर लेकर जाने की बात कर रही है, कांवरियों की मांग है की आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और जिस पुलिसकर्मी ने हमें शराबी बोला है वह हमसे आकर माफी मांगे वरना हमारा प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।
वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है जहां की घटना बताई जा रही है वहां पर सीसीटीवी फुटेज लगे हैं हालांकि फिलहाल अभी फुटेज में ऐसी कोई भी मांस फेंकने वाली वीडियो फुटेज सामने नहीं आई है