Fighting with a girl in the middle of the night…. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति महिला के साथ मारपीट कर रहा है, बता दें की वायरल वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है, यह वीडियो शर्मसार करने वाला है। इस वीडियो में एक शख्स एक महिला को पीट रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अहमदाबाद के पॉश इलाके सिंधु भवन रोड पर मौजूद एक स्पा सेंटर का है।
आपको बता दें की पीड़िता नगालैंड रहने वाली है, जो स्पा सेंटर में काम करती है। वीडियो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस हरकरत में आई। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है। चार मिनट के इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्पा का मालिक मोहसिन महिला को बेरहमी से पीट रहा है।
आरोपी महिला को बार-बार मारता हुआ दिखा
इसके बाद स्पा मालिक एक बार महिला को पीटने के बाद बार-बार उसे मारता है। वो कभी महिला के बाल पकड़कर खींचता है तो कभी उसे घसीटने की कोशिश करता है। इस बीच पीड़ित महिला अपने बचाव में स्पा मालिक को धक्का देने की कोशिश करती है।
आरोपी ने महिला के कपड़े भी फाड़े
आरोपी मालिक ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। वायरल वीडियो में स्पा मालिक के साथ में एक और शख्स दिखाई दे रहा है जो महिला को स्पा के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा है। इन सबके बीच लाचार महिला अपने आपको बचाकर वहां से भागने की जुगत कर रही है।
महिला ने बोडकदेव पुलिस स्टेशन में आपीसी की धारा 354A.294(b).323 के तहत स्पा के मालिक मोहसिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना सोमवार (25 सितंबर) की है। आरोपी महिला का बिजनेस पार्टनर बताया जा रहा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना