उत्तराखंड: राज्य में बीते दिनों हुए पेपर लीक मामले के साथ साथ कुछ दिन पहले हुई राजधानी देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ चुका है। राज्य में कई जगह इसी मामले पर कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन कर रहे है साथ ही सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगा रहे है। बता दें की राजधानी देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के बाद राज्य के बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार को गिरफ्तार किया गया था उसको लेकर कई युवाओं और नेता लगातार सरदार विरोधी नारे लगा रहे है साथ ही बता दें की आज इसी को लेकर और राज्य में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच, अध्यक्ष पंवार की रिहाई सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
बता दें कि यह घटना उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के नौगांव की है जहां कांग्रेस और नगर अध्यक्ष सोहन रावत ने सोमवार शाम को मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया रावत के मोबाइल टावर पर चढ़ा दे पूरे बाजार में भीड़ एकत्रित हो गई वही सूचना के बाद नौगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को नीचे पानी की गुहार लगाती रही लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक टावर पर बैठा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह युवक कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष है जिसका नाम सोहन रावत है और यह अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर आज की इंटर कॉलेज के पास लगे bsnl के टावर पर चढ़ जाए सोहन रावत का कहना है कि वह उसका संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार को तुरंत रिहा किया जाए। साथ ही बेरोजगारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं तथा पेपर लीक मामले में सीरियल जांच कराई जाए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग का निस्तारण नहीं कर लेती। वह नीचे नही उतरेगा। युवक को टावर पर चढ़े देख स्थानीय व्यापारी युवा व लोग मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं माना। बता दें की इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को टावर से उतरने की गुहार लगाती रही। लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ा रहा। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना