बुल्ली बाई एप्प प्रकरण की आरोपी श्वेता की बहन की गुहार।
विशाल कोली/ ख़बर पड़ताल
रुद्रपुर। धर्म विशेष की महिलाओं के फ़ोटो बुल्ली बाई एप्प पर अपलोड कर बोली लगाने के प्रकरण में मुख्य आरोपी श्वेता सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन ने मीडिया को दिए ब्यान में क्या कुछ कहा और किस तरह की गुहार लगाई है।