पुलिस ने रखा था 50 हजार का ईनाम, पैर पर गोली मारकर पुलिस ने किया घायल
रुद्रपुर। बिलासपुर-रुद्रपुर रोड पर रिकवरी एजेंट की हत्या में नामजद 50 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार को तहसील क्षेत्र बिलासपुर में हाइवे पर दिन दहाड़े रिकवरी एजेंट संदीप सिंह उर्फ दीपू मंड को बाइक पर सवार होकर आए छह हमलावरों ने फायरिंग कर घायल कर दिया था। जहां थोड़ी देर बाद ही संदीप सिंह उर्फ दीपू की मौत हो गई थी। मृतक की मां चरनजीत कौर की ओर से बलराज उर्फ बबलू निवासी कौशलगंज, राम प्रकाश यादव, लल्ला यादव, प्रिंस यादव, विपिन यादव, संजीव मौर्य सहित छः लोगों को नामजद कर धारा 341, 396, 511, 302, 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने परिजनों से शीघ्र हत्यारोपियों को जेल भेजने का आश्वासन दिया था। तभी से पुलिस हत्यारोपियों की तालाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी। गुरुवार की सुबह कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बिलासपुर में हुई रिकवरी एजेंट की हत्या में नामजद 50 हजार का इनामी बदमाश बाइक से बिलासपुर मार्ग मिलक खानम की ओर से आ रहा है। जिसपर कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने एसओजी प्रभारी अजय पाल को भी बुला लिया और बिलासपुर मार्ग स्थित पीरानी के बाग पर घेरा बंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक बाइक से एक युवक आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक को मीरापुर जाने वाले मार्ग पर अपनी बाइक को गिराकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में भाग रहे ईनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घायल अवस्था मे बदमाश को कब्जे में कर लिया और उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस व दो खोखा व बाइक बरामद की। जानकारी करने पर उसने अपना नाम उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के थाना किच्छा के गांव भटपुरा निवासी कृष्ण प्रकाश यादव उर्फ लल्ला यादव पुत्र चंद्र प्रकाश यादव बताया। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश के घायल होने एवं पकड़े जाने की सूचना से पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीकांत प्रजापति को दी। जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ मौके पर पहुंच गए और जानकारी कर घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश पर पुलिस पर हमला करने ओर आर्म्स एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।