हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने ही अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी जलेबी चलते नजर आते हैं तो कभी चाय बनाते हुए, तो कभी जगह जगह बैठकर उपवास करते नजर आते हैं। ऐसे में हरीश रावत एक बार फिर सुर्खियों में है जहां लालकुआं हल्द्वानी के बीच बन रहे हाईवे पर अकेले ही धरने पर बैठ कर अपना विरोध जताया। हरीश रावत चंपावत से चुनाव प्रचार करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे, जहां देर रात को सर्किट हाउस में रुके हुए थे। जिसके बाद हरीश रावत हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि उनका काफिला लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, जहां वह हाईवे से गुजर रहे थे। इस दौरान हाइवे में जगह-जगह पड़े गड्ढे पर हरीश रावत ने नाराजगी जताते हुए अपनी गाड़ी से उतरकर हाईवे पर ही अकेले धरना शुरू कर दिया। वहीं कुछ देर बैठने के बाद हरीश रावत आगे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
वीडियो : हाइवे पर गड्डों के चलते पूर्व सीएम हरीश रावत की नाराजगी, सड़क पर दिया धरना
RELATED ARTICLES