रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग की नेपाल सीमा से लगी खटीमा रेंज के अंतर्गत आने वाले मेलाघाट क्षेत्र में आबादी के नजदीक पहुंचे विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खतरे की स्थिति को देखते हुए पूर्व ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने तुरंत इस घटना की सूचना दूरभाष के जरिए वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए खटीमा वन रेंज के क्षेत्राधिकारी महेश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और काफी जद्दो जहद एवं प्रयासों के बाद बचने के उद्देश्य से गन्ने के खेत में जा छुपे 12 फीट से ज्यादा लंबाई के अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इस विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किए जाने के समय उसको देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में जीत प्रकाश, उत्तम सिंह राणा, अनुज मिश्रा, नवी अहमद, आकाश, जगदीश सिंह, शंकर सिंह धामी आदि वन कर्मी शामिल रहे।