उत्तराखंड: प्रदेश के उधमसिंहनगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर से इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें की रुद्रपुर शहर के भूत बंगला की एक दुकान में भीषण आग गई। अनुमान है कि इस आग जनि की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है बता दें की इस घटना से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
देखिए video👇👇👇👇
https://fb.watch/l3VMJzGqv1/?mibextid=Nif5oz
जानकारी के लिए बता दें की किच्छा रोड स्थित भूत बंगला गेट के पास किफ़ायत फ़र्नीचर के बग़ल में पेंटर हार्डवेयर की शॉप पर आग लग गई आग के कारण आस पास के क्षेत्र में अफरातफरी का मौहल बन गया मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशकत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया। साथ ही आपको बता दें की इसी बीच शहर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंचे और उन्होंने ने इस आगजनी घटना का जायजा लिया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना