लगातार हो रही बारिश के बीच गोला नदी में आये पानी के सैलाब के बीचों बीच हाथी फसा।
लालकुआं- उत्तराखंड प्रदेश में पिछले 24 घंटो से ज्यादा समय से लगातार मूसलाधार बरसात की वजह से गौला नदी खतरे के।निशान से ऊपर चल रही है।
इस बीच नैनीताल जिले के हल्दुचौर और लालकुआं के बीच हाटा गााँव के पास उफनती गौला नदी के बीचों-बीच एक हाथी के फसे होने की सूचना से हड़कंप मच गया,
आप वीडियो में देख सकते हैं कि गौला नदी के जल प्रलय और दोनों तरफ उठते सैलाब के बीचो बीच एक टापू पर हाथी फंसा है जो नदी से निकलने का प्रयास कर रहा है लेकिन नदी का पानी इतने उफान पर है कि हाथी भी इधर जाने की हिम्मत कर रहा है
आपको बता दे कि गौला नदी में सुबह से ही 9 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि 1993 के बाद यह हालात देखने को नजर आ रहे हैं।