विभाग से फर्जी एनओसी जारी होने की पिक्चर अभी बाकी है क्योंकि खबर पड़ताल के हाथ लगी है करीब आधा दर्जन फर्जी एनओसी इसके साथ ही कई और ऐसे खुलासे अभी खबर पड़ताल पर होने बाकी है…
Rajeev / Editor / Khabar Padtal
रुद्रपुर। अग्निशमन विभाग में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है, जिसमें अभी तक आधा दर्जन से अधिक फर्जी एनओसी खबर पड़ताल के हाथ लगी है। प्राप्त एनओसी को फायर विभाग के द्वारा फर्जी तरीके से जारी किया गया है। वहीं जिस प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर एनओसी में किये हैं, उन अधिकारी को भी इन एनओसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फायर विभाग के नाम पर यह फर्जी खेल कौन खेल रहा है, यह जांच का विषय है लेकिन फायर विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
बताते चलें बीते कुछ दिन पूर्व खबर पड़ताल ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल की फर्जी फायर एनओसी का मामला प्राथमिकता से उठाया था। जिसके बाद से फायर विभाग में हड़कंप मच गया था। वहीं अब खबर पड़ताल को इस मामले में आधा दर्जन से अधिक एनओसी मिली हैं। एनओसी प्राप्त होने के बाद प्रभारी अधिकारी से जब खबर पड़ताल ने बातचीत की तो ज्ञात हुआ कि उन अधिकारी को भी इन फर्जी एनओसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सुनिये पूरी कहानी, प्रभारी अधिकारी की जुबानी …