रुद्रपुर। धर्मान्तरण पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी देश का सबसे कड़ा कानून लेकर आये है। सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले धर्मांतरण एक घुन की तरह लग गया था। बम, गोला, बारूद और हथियारों के बिना किस प्रकार से आतंकवाद को फैलाया जा रहा है। हमारे देश के नोनिहालो और बहनों को बरगला कर बर्बादी की कगार पर ले जाया जा रहा है।
द केरला स्टोरी फ़िल्म पर बोले सीएम धामी” अगर आप फ़िल्म देखेंगे तो आपको लगेगा कैसे जिंदगी बर्बाद की जा रही है, आतंकवाद में झोंकी जा रही है, जिहाद में झोंकी जा रही है।