बिग बॉस 16 फेम और एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन अर्चना गौतम से जुड़ी बड़ी ख़बर आपको बता दें की नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ऑफिस के बाहर एक्ट्रेस और उनके पिता के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया, इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, वहीं इस घटना ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है।
अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ हुई बदसलूकी
दरअसल आपको बता दें की संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर अर्चना गौतम अपने पिता के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को बधाई देने उनके कार्यालय पहुंचीं थीं, हालांकि, उन्हें एंट्री नहीं करने दी गई और कथित तौर पर, कुछ महिलाओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की, ये क्लियर नहीं है कि महिलाएं पार्टी सदस्य थीं या समर्थक जो वहां इक्टठा हुई थीं।
अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दुर्व्यहार की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं अर्चना का दुपट्टा खींचती हैं और उन्हें धक्का देती हैं, इस दौरान उनेक पिता उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं, इस घटना ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है। इस मामले पर अर्चना ने मीडिया में कोई बात नहीं की लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि वे चुप बैठने वाली नहीं हैं और उनके साथ काफी गलत हुआ है।
अर्चना मामले को लेकर कर सकती हैं केस
खबरें हैं कि अर्चना 30 सितंबर को इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, ये भी कहा जा रहा है कि अर्चना मेरठ में इसे लेकर केस दर्ज करा सकती है, लेकिन इसे लेकर अर्चना की तरफ से कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं आई है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना