चीमा के बेटे को प्रत्याशी बनाना, भाजपा की बना आफत, सैकडो इस्तीफे।
रिपोर्ट – रफी खान
काशीपुर। विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी काशीपुर में चिंगारी आज शोला बनकर फुट पड़ी है।
जहां कई भाजपा नेताओ और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लगभग 400 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा देते हुए विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिए जाने का विरोध किया। साथ ही सामूहिक तौर से यह निर्णय भी लिया गया कि यदि त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिए जाने का फैसला तब्दील नहीं किया गया तो नगर निगम महापौर उषा चौधरी अथवा भाजपा के कई प्रदेश पदो पर आसीन रहे राम मेहरोत्रा में से किसी एक को निर्दलीय चुनाव लड़ाया जाएगा।
आपको बता दें काशीपुर भाजपा में बगावत हो गई है वर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आज काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित गौतमी होटल में लगभग 400 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व को सामूहिक इस्तीफे भेजते हुए हाई कमान को चेताया कि यदि टिकट में बदलाव नहीं हुआ तो काशीपुर में पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी।
आज गौतमी होटल में पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, मेयर उषा चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र सिंह, पूर्व पार्टी कोषाध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता,समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आयोजित बैठक में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिए जाने का पुरजोर विरोध किया गया। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व से तत्काल टिकट बदले जाने के साथ ही किसी अन्य को टिकट दिए जाने की मांग की । इस दौरान यह तय किया गया कि यदि भाजपा नेतृत्व कोई फैसला नहीं लेता है तो अगले रोज राम मेहरोत्रा या ऊषा चौधरी में से किसी एक को प्रत्याशी तय कर निर्दलीय चुनाव लड़ाया जाएगा।