कोरोना को लेकर प्रशासन आया अलर्ट मूड में,
रिपोर्ट – रफी खान
काशीपुर – प्रदेश की सियासी गर्माहट के बीच प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से अपना असर दिखा रहा है,लगातार बड़ रहे रेपिड पॉजिटिव मरीजों की तादाद के इजाफे ने स्वास्थ महकमे के माथे पर चिंता की लकीरें बड़ा दी है। इस मामले को लेकर काशीपुर प्रशासन भी अलर्ट मूड में पहुंचकर रेपिड टेस्ट के दायरे को बड़ा कर कोरोना को कंट्रोल करने में जुटा हुआ है
आज इस मामले में जब हमारी टीम ने जायजा लिया और कोवीड 19 के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह से बात की तो उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरोना का ग्राफ बडना चिंताजनक है लेकिन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हम पूरी तरह से हालत पर नजरें गड़ाए है और साथ ही हमने जांच के दायरे को बड़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगो के वेक्सिनेशन डोज लगाने में तेजी ले आए है उम्मीद है हम क्षेत्र में कोरोना पर अंकुश लगाने में सफल रहेंगे।