आखिरकार सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मौजूदा समय में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस तिलकराज बेहड़ ने साफ शब्दों में अपने विरोधियों को पस्त करने के लिए यह बयान दिया है।
तिलकराज बेहड़ का साफ तौर पर कहना है कि 7 क्या 100 भी अगर मेरे विरोध में खड़े हो जाएं तब भी मैं चुनाव लड़ूंगा आइए सुनाते हैं कि आखिरकार मीडिया से बातचीत में क्या कुछ बोले तिलकराज बेहड़ सुनिए यह बयान….