उत्तराखंड: देश के योगगुरु बाबा रामदेव हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियो में रहते हैं आपको बता दें की एक बार फिर योग गुरु चर्चाओं में आ गाएं हैं बता दें की इस बार रामदेव ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा की देश का खाते हैं और दूसरे देशों का गीत गाते हैं आपको बता दें की रामदेव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशान साधाते हुए कहा की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से आरएसएस और भाजपा पर साधे जा रहे निशाने पर कहा कि कुछ लोगों की फितरत है कि वह खाते हिंदुस्तान का हैं और गीत पूरी दुनिया के और दूसरे देशों के गाते हैं।
बता दें की कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए रामदेव ने कहा कि ऐसा करके ये लोग देश के अंदर अपने प्रति ही अस्वीकार्यता, घृणा और नफरत का भाव पैदा करवाते हैं। बाबा रामदेव ने नसीहत देते कहा कि राजनेताओं को तो ऐसे काम कतई नहीं करने चाहिए।भारत में रहकर जिन लोगों को यहां के लोगों से वोट लेकर नेता बनना है, वह लोग ऐसा कैसे करते हैं। यह सोचकर भी उनकी बुद्धि पर तरस आता है। आगे उन्होंने कहा कि समाज में कई प्रकार की हिंसा, घृणा और नफरत है। यह किसी भी देश के लिए शुभ नहीं है।हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध हम सब एक ही पूर्वज और परमेश्वर की संतान हैं। जो खाइयां पैदा करते हैं वह सभी ढह जाएं। जातियों, मत, पंथ संप्रदाय के नाम पर विभाजन खत्म हो जाए यही होली का संदेश है।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना