Uttarakhand: जहां एक तरफ पूरे देश में होली की धूम मची हुई थी तो वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने होली के ऊपर अपना एक बयान दिया है बता दें की उन्होंने कहा की लोगों से ‘भांग’ का सेवन न करने और त्योहार को एकजुटता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बाबा रामदेव ने नमामि गंगे घाट पर फूलों से होली खेलकर पर्व मनाया।
आपको बता दें की बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो लोग नशा करके हंगामा करते हैं, मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वे होली का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाएं और एक-दूसरे को प्यार भरे रंगों से शुभकामनाएं दें।”
योग गुरु ने कहा कि होली पर भांग खाना और फिर रासायनिक रंग लगाकर उत्पात मचाना होली की परंपरा नहीं है। साथ ही रामदेव बाबा ने कहा कि “प्रकृति में चारों तरफ फूल खिल रहे हैं। इसी तरह प्रकृति के रंग हमारे जीवन में भी आए। होली किसी भी तरह के प्रदूषण और नशे का त्योहार नहीं है। सभी धर्मों के लोगों को मिलकर होली का त्योहार मनाना चाहिए और आपस में भाईचारा बनाए रखना चाहिए।”