उत्तराखंड: राज्य की राजधानी में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है बता दें की यहां एक महिला ने अपने बेटे का प्राइवेट पार्ट काटने का युवती समेत पांच लोगो पर आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की मामला देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र का है। जहा एक महिला ने युवती सहित पांच व्यक्तियों पर उनके बेटे को नशे का आदी बनाने, पीटकर उसके दांत तोड़ने और उसका गुप्तांग काटने का आरोप लगाया है। वसंत विहार थाना पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वसंत विहार प्रभारी थाना निरीक्षक होशियार सिंह के अनुसार, क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है कि उनका बेटा 25 वर्ष का है। शोएब, राजू, अंकुश नेगी, पीयूष व नेहा पहले उनके किरायेदार थे।
बता दें की महिला ने आरोप लगाया कि पांचों उनके बेटे को छह महीने से नशे के इंजेक्शन दे रहे हैं। साथ ही स्मैक का नशा भी करवाते थे। पांचों ने उनके बेटे से कागजात पर हस्ताक्षर करवाया, जिसमें लिखा था कि उनके बेटे ने पांचों से 80 लाख रुपये लिए हैं। इसके आधार पर पांचों आरोपित उनके बेटे का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। होली के बाद उनकी गैर मौजूदगी में पांचों उनके घर में घुसे और उनके बेटे को बुरी तरह से पीटते हुए उसके चार दांत तोड़ दिए
साथ ही महिला ने ये भी आरोप लगाया है की आरोपितों ने बेटे को धमकाया कि यदि यह बात अपनी मां को बताएगा तो वह उसकी जीभ काट देंगे। आरोप है कि पांचों ने मिलकर उसका गुप्तांग भी काट दिया। आरोप है कि नेहा ने उनके घर को खंगाला और बेटे से घर में रखे जेवरात के बारे में पूछा। महिला का कहना है कि 14 मार्च को बेटे ने पूरी जानकारी उन्हें दी।इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने बताया कि पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक का मेडिकल करवाने के लिए कहा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक नशे का आदी है, इसलिए वह अभी सही ढंग से बयान नहीं दे पा रहा है।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना