कई बार कई ऐसे हादसे होते हैं जिसमे जिनकी कोई गलती नहीं होती उन्हे भी उस हादसे का शिकार होना पड़ता है बता दें की ऐसा ही कुछ रुड़की में जहां भिड़ को कानून अपने हाथ में न लेने का आग्रह कर रहें पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। बता दें की बेलड़ा प्रकरण में अब घायल इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल की पत्नी का भावुक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें इंस्पेक्टर की पत्नी ने पुलिस को भी पीड़ित बताया है।
बता दें की उनका कहना है कि उनके पति पर भीड़ ने जानलेवा हमला किया है। इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उनके पति तो अपने ड्यूटी कर रही थे। जिन लोगों ने उनके पति पर हमला किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो में मंगलौर कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल की पत्नी अर्चना ने कहा कि बवाल वाले दिन उनके पति ड्यूटी कर रहे थे। उनका कसूर बस इतना था कि वह भीड़ को समझा रहे थे कि कानून को अपने हाथ में नले, लेकिन भीड़ ने उन पर ही जानलेवा हमला कर दिया।
उनकी हालत ऐसी है कि वह अब खुद अपना कोई काम भी नहीं कर पा रहे हैं। अर्चना का कहना है कि क्या पुलिस इंसान नहीं है। जिन्होंने उसके पति पर हमला किया है, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस मामले में लोग राजनीति कर पुलिस को ही दोषी बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना