उत्तराखंड: राज्य की राजधानी देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को देहरादून नगर निगम ने नोटिस भेजा है जिसके पीछे का कारण आपको बता दें की राज्य में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम माह में भवन कर की वसूली तेज करते हुए नगर निगम ने बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजकर 31 मार्च 2023 से पहले बकाया भवन कर जमा कराने को कहा है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें की नगर निगम द्वारा इस नोटिस में इसमें सबसे ऊपर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नाम है। देहरादून नगर निगम की ओर से जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शहर के सभी पुलिस कार्यालय, थाने-चौकी व पुलिस लाइन के भवन कर को लेकर 1.59 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। वहीं आपको बता दें की इस कड़ी में दूसरा नंबर नाबार्ड सहस्रधारा रोड का है, जिस पर 1.30 करोड़ रुपये बकाया है। तीसरे नंबर पर सिविल सर्जन अस्पताल यानी दून अस्पताल है, जिस पर 1.10 करोड़ रुपये भवन कर बकाया है। यह धनराशि मार्च-2016 से मार्च-2023 तक यानी सात वर्ष की है। शनिवार को ऐसे 47 सरकारी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए।
साथ ही बता दें की देहरादून नगर निगम ने व्यावसायिक भवनों से मार्च-2016 से भवन कर की वसूली शुरू की थी। स्वकर निर्धारण प्रणाली के तहत शुरू हुई वसूली में सर्वाधिक बकायेदार सरकारी प्रतिष्ठान हैं। इनमें राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। साथ ही बता दें नगर आयुक्त मनुज गोयल के आदेश पर भवन कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने सरकारी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए।
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें की नगर निगम ने जारी लिस्ट जारी की है जिसमे बड़े बकायेदार, बकाया धनराशि भी बताई गई है
1.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 15997502 रुपये
2.नाबार्ड सहस्रधारा रोड, 13078866 रुपये
3.दून अस्पताल नरदेव शास्त्री मार्ग, 11000885 रुपये
4.राजकीय दून मेडिकल कालेज देहराखास, 8245852 रुपये
5.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ नरदेव शास्त्री मार्ग, 8245852 रुपये
6.पुलिस अधीक्षक कार्यालय नरदेव शास्त्री मार्ग, 3946094 रुपये
7.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, 3126095 रुपये
8.एडीआई बीपीओ आइटी पार्क, 2777880 रुपये
9.एमएस प्रोफेशनल आइटी पार्क, 2538858 रुपये
10.यूको बैंक आईटी पार्क, 2520280 रुपये
11.दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, 2415248 रुपये
12.रैमटेक साफ्टवेयर आइटी पार्क, 2353881 रुपये
13.भातखंडे संगीत महाविद्यालय, 1932928 रुपये
14.रीगल इंफारमेशन आइटी पार्क, 1708585 रुपये
15.प्राचार्य डायट मयूर विहार, 1621085 रुपये
16.कौलागढ़ सब स्टेशन, 1547956 रुपये
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना