उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर में शराब पीने के दौरान युवक के साथी ने उसके पेट में गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की थाना गोधा क्षेत्र के गांव रायपुर में शराब पीने के दौरान युवक को उसके साथी ने पेट में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को मेडिकल में भर्ती कराया है।
आपको बता दें की उधमसिंह नगर में रायपुर सुनामई निवासी बिट्टू पुत्र नानक चंद अपने एक साथी के साथ गांव के एक मकान में शराब पी रहा था कि कहा सुनी के दौरान उसके साथी ने बिट्टू के पेट में गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े व घायल को तुरंत मेडिकल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं घटना की विस्तृत जानकारी की। गोली कैसे चली या बिट्टू के साथी ने क्यों मारी थी यह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।