Uttarakhand” कहते हैं जो रिश्ते सिर्फ किसी चीज की अपेक्षा के लिए बनाए जातें हैं उन रिश्तों का अंत बहुत ही दर्दनाक होता है, एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां अपने पति से बेवफाई महिला को इस कदर भारी पड़ी की उसे अपनी जान गवानी पड़ी….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की मामला हरिद्वार के कोतवाली नगर क्षेत्र का है, जहां रानी गली में महिला की हत्या का खुलासा हो गया है, हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि, महिला का ही देवर था। पुलिस की माने तो आरोपी देवर के भाभी और अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। ऐसे में भाभी इसका विरोध करती थी, लिहाजा, भाभी को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी देवर ने चुन्नी से गला घोंट दिया।
बता दें कि बीती 20 अक्टूबर को हरिद्वार के रानी गली में एक महिला की डेड बॉडी उसी के कमरे में मिली थी, जिसके बाद महिला के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, वहीं, टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पारिवारिक सदस्यों से गहन पूछताछ की गई, जांच में मृतका का देवर रामकरण की भूमिका संदिग्ध पाई गई। ऐसे में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी देवर रामकरण का अपनी भाभी समेत अन्य किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसका भाभी लगातार विरोध कर रही थी। इतना ही नहीं भाभी उसके साथ झगड़ा भी करती थी, जिस कारण आरोपी अपनी भाभी से छुटकारा पाना चाहता था।
बीती 20 अक्टूबर को पैसों के लेन-देन और महिला साथी को लेकर दोनों की आपस में बहस बाजी हुई थी, जिस पर आरोपी रामकरण ने अपनी भाभी का चुन्नी से गला घोंट दिया। कुछ ही देर में उसकी भाभी की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी चुपके से घर से निकल गया, जब महिला का बेटा घर लौटा तो उसकी मां बेड पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली। हालांकि, महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।