दिल्ली पुलिस को रविवार (13 अगस्त) को कश्मीरी गेट पर बम और श्रम शक्ति भवन के पास संदिग्ध बैग मिलने की कॉल आई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। श्रम शक्ति भवन के पास किसी इलेक्ट्रिशियन का लावारिस बैग था। उसका बैग वहां गिर गया था. जांच में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने श्रम शक्ति भवन के पास ट्रैफिक खोल दिया।
एसीपी अजय कुमार ने बताया कि नई दिल्ली इलाके में स्थित श्रम शक्ति भवन के पास आज एक लावारिस बैग मिला. बैग में इलेक्ट्रिशियन के टूल्स मिले. उन्होंने कहा कि बैग में कुछ इलेक्ट्रिक वायर था, किसी से गलती से बैग छूट गया होगा, किसी तरह का कोई संदिग्ध समान या कोई एक्सप्लोसिव नहीं मिला है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल किले में भी बम की कॉल थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. कॉलर दोबारा फोन नहीं उठा रहा है. इन बमों की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. हालांकि कुछ देर बाद पता चला कि सभी फर्जी कॉल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. पीएम मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों में देश का नेतृत्व करेंगे. लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई, जहां पीएम तिरंगा फहराएंगे. दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना