उत्तराखंड: राज्य के सरोवर की नगरी कहे जाने वाला जिला नैनीताल में देश के कई राज्यों से पर्यटक घूमने, छुट्टी मनाने यह आते है। और यह स्थित जू की सैर भी करते है लेकिन अब आपको बता दें की नैनीताल में स्थित जू में घूमना अब पर्यटकों को महंगा पड़ सकता है बता दें की अब जू की सैर अब महंगी पड़ेगी। वित्तीय संकट से जूझ रही पालिका ने आय बढ़ोतरी के लिए लेकर शटल सेवा शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए पालिका स्तर पर कसरत शुरू हो गई है। बता दें की सोमवार को विशेष बोर्ड बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की नैनीताल में वित्तीय संकट से जूझ रही नगर पालिका कर्मचारियों के वेतन तक का बजट जुटाने में नाकाम साबित हो रही है। आय बढ़ोतरी को पालिका ने बीते दिनों नौकायन शुल्क, कुत्ता लाइसेंस शुल्क, लेकब्रिज चुंगी शुल्क में बढ़ोतरी के साथ ही 129 ट्रेडों पर व्यावसायिक शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। वहीं आपको बता दें की अब नैनीताल के चिड़ियाघर के लिए संचालित शटल सेवा का शुल्क बढ़ाने की कवायद भी शुरू कर दी है। ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि अब तक शटल सेवा में पर्यटकों से जीएसटी के साथ 59 रुपये शुल्क लिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 70 करने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें की बीते वर्ष शटल सेवा का टेंडर 26 लाख में किया गया था। इसमें शुल्क बढ़ाने के बाद निविदा शुल्क में भी बढ़ोतरी की जाएगी। पालिका को इससे वर्ष में करीब दस लाख अतिरिक्त आय होगी। लेकब्रिज निविदा शुल्क भी बढ़ेगा, कवायद शुरूजू शटल सेवा शुल्क के साथ ही पालिका ने नए वित्तीय वर्ष के लिए लेक ब्रिज चुंगी व पार्किंगों को ठेके पर देने की कवायद भी शुरू कर दी है, जिसके निविदा शुल्क में भी बढ़ोतरी होना तय है।पालिका की ओर से संचालित लेकब्रिज चुंगी, बीडी पांडे पार्किंग, अंडा मार्केट पार्किंग का समय भी 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में पालिका नए वित्तीय वर्ष के ठेके की कवायद में जुट गई है। ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि अगले सप्ताह तक आनलाइन निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चुंगी का शुल्क बीती बोर्ड बैठक में बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया गया है, जो नए वित्तीय वर्ष से लागू हो जाएगा। बता दें शुल्क बढ़ोतरी का लाभ पालिका को भी मिल सके, इसलिए निविदा राशि में भी बढ़ोतरी की जाएगी।नहीं होगा डीएसए पार्किंग का ठेका, 24 तक वैधपालिका लेकब्रिज चुंगी समेत अन्य पार्किंगों के ठेकों की कवायद शुरू करने के बीच इस वर्ष डीएसए पार्किंग का ठेका नहीं करेगा। ईओ ने बताया कि बीते वर्ष अगस्त माह में डीएसए पार्किंग का ठेका 20 माह के लिए 1.95 लाख में हुआ है, जो मार्च 2024 तक वैध है।