उत्तराखंड: आज सोमवार को हरिद्वार में विजिलेंस द्वारा एक बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है आपको बता दें की एक और जहां बीते दिन ज्वालापुर में कोतवाली में दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था एक और मामला सामने आया बता दें की जिले रुड़की नगर में आज सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आपको बता दें की विजिलेंस की टीम बंद कमरे में पेशकार से पूछताछ कर रही है।
वहीं जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें की विजिलेंस की इस कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना