उत्तराखंड: प्रदेश के हरिद्वार में कोल्हू पर मजदूरी करने वाले युवक को मामूली सी कहासुनी पर खौलते हुए कड़ाई के में डाल दिया जिसके कारण युवक के पैर झुलस गए आपको बता दें की हरिद्वार के लक्सर की घटना है रंजिश के चलते गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करने वाले मजदूर को उसके साथ मजदूरी करने वाले चार व्यक्तियों ने जमकर पीटा तथा जान से मारने के इरादे से उसे रस की कढ़ाई में डालने का प्रयास किया। इससे उसके दोनों पैर झुलस गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें की हरिद्वार जिले लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी राशिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव में ही गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करता है। उसके साथ दीपक, अवनीश, संदीप व प्रदीप निवासी पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर (उप्र) भी मजदूरी करते हैं।आरोप है कि पिछले दिनों उसकी किसी बात को लेकर उनके साथ कहासुनी हो गई थी। इसके चलते उक्त लोग उससे रंजिश रखते हैं।आरोप है कि गुरुवार मध्यरात्रि वह गन्ना कोल्हू पर कार्य कर रहा था कि इस दौरान उक्त व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने उसकी जान बचाई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना