उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले खटीमा क्षेत्र में चोरी हुए 2000 किलो स्क्रैप जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए हैं उसके साथ दो अभियुक्त को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें की 29 दिसंबर को बृजपाल सिंह पुत्र गंगा राम (वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी) ईस्टर इण्ड्रस्ट्रीज लिमिटेड चारुबेटा खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत कुछ चोरों द्वारा उनकी फैक्ट्री से एल्युमिनियम ड्रस्ट (स्क्रैप) चोरी कर लेने बाबत दिया गया दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में एफआईआर नं.- 381/2022 धारा 379 आईपीसी बनाम् मो०मिसरन आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त घटना अंजाम देने के बाद एवं मुकदमा पंजीकृत होने से ही लगातार फरार चल रहे थे जो लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे। अभियोगों में तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तगणों गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीम का गठन किया गया । उक्त गठित टीम द्वारा आज 30 दिसंबर को आरोपी (1) मो0मिसरन पुत्र अकबर हुसैन निवासी मिलक हिसामपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी गोटिया खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर (2) रुपप्रकाश शर्मा ( मुंशी) पुत्र रामस्वरुप शर्मा निवासी ग्राम मुण्डेली खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को ग्राम मंडेली चौराहे के पास से चोरी किये गये माल स्क्रैप (ड्रस्ट) मय घटना में उपयोग किये गये वाहन आयसर रजि०संख्या UK-04-CA-3611 कीमती लगभग 8,00,000 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को आज समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।