उत्तराखंड: आज केदारनाथ धाम के कपाट खुले ही यात्रा शुरू हो चुकी है बता दें की चारधाम यात्रा में इस बार शासन-प्रशासन और सरकार ने काफी सतर्कता बरतते हुए यात्रा को शुरू करवाया है। लेकिन जिस तरह से यात्रा के शुरू होते ही हेली टिकट के नाम पर तीर्थयात्रियों को ठगा जा रहा है, उससे लगता है कि यात्रा तैयारियां अभी भी धतराल पर नहीं उतर पाई हैं। तीर्थयात्री अभी भी धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि केदारनाथ धाम से 9 हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं। हेली कंपनियां केदारघाटी से हेली सेवा शुरू कर चुकी हैं क्रिस्टल एविएशन को छोड़कर अन्य सभी हेली कंपनी अपनी सेवाएं दे रही हैं मगर यात्रा के पहले ही दिन हेली टिकट के नाम पर तीर्थयात्रियों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आने लगे हैं बता दें की राजधानी दिल्ली से आये बुजुर्ग श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने 13 सदस्यीय लोगों के साथ केदारनाथ की यात्रा पर आये हैं यात्रा पर आने के बाद उन्हें पैदल चलने की दिक्कत होने पर हेली टिकट की सुविधा लेकर उनके भतीजे ने ऑनलाइन टिकट को लेकर पवन हंस के हेलीपैड के पास पूछताछ की।
यहां-वहां भटकने के बाद भतीजे को कहीं से नंबर मिला और उसने फोन किया तो पहले दूसरे व्यक्ति ने 5500 डालने को कहा। जब पैसे डाले गए तो उस व्यक्ति ने टिकट भेजने की बात कही इसके बाद जब फिर से कॉल की गई तो फोन उठाना ही बंद कर दिया। बता दें की उन्होंने बताया कि हेली टिकट के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है उन्होंने बताया कि रूसियाना खातिम नाम के एकाउंट नम्बर पर पैसे डाले गए हैं वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने कहा कि तीर्थयात्रियों को रेलवे विभाग की आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करनी है। इसके अलावा अन्य कहीं से भी टिकट की बुकिंग नहीं की जा सकती है उन्होंने तीर्थयात्रियों को जागरूक रहने के साथ ही धोखाधड़ी से बचने की अपील की।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना