उत्तराखंड के एक विधायक ने इन दिनों सभी का दिल जीत लिया बता दें की ये विधायक दलित परिवार के लिए मसीहा बनकर उभरे बता दें की उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हमेशा से चर्चा में रहते हैं विधायक उमेश कुमार ने दूसरी विधानसभा में रहने वाले एक शख्स को पक्का मकान बनाकर दिया है। शख्स की झोपड़ी जलने के बाद उसका परिवार बेघर हो गया था जानकारी के लिए बता दें की राज्य के हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा के अकोड़ा खुर्द गांव में बीते 28 अप्रैल के दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दलित के घर में आग लग गई थी। घटना में दलित का घर जलकर राख हो गया था मौके पर पहुंचकर अधिकारियों और संबंधित नेताओं ने जायजा लिया था। पीड़ित ने स्थानीय विधायक मोहम्मद शहजाद और प्रशासन से पत्र के जरिए मदद की गुहार भी लगाई।
बता दें की इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी पीड़ित से मिलने पहुंचे इस दौरान पीड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करता देख उमेश कुमार ने तत्काल अपने निजी खर्चे से गरीब परिवार का घर बनवाना शुरू कर दिया। वहीं, अब ये घर लगभग पूरा हो गया है उमेश कुमार ने बताया कि लक्सर उनकी विधानसभा नहीं है। लेकिन इंसानियत के नाते उन्होंने ऐसा किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे और उसकी पत्नी है घर का सारा का सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस मामले पूरे मामले पर लक्सर विधानसभा से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा, ‘हां ऐसा सुनने में आया है कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने संबंधित परिवार की सहायता करते हुए कुछ राहत दी है मैंने भी प्रशासन से और सरकार तक पीड़ित परिवार की मदद के लिए कहा था’।
बता दें की उन्होंने कहा, ‘क्योंकि यह शॉर्ट सर्किट से मकान जला था, ऐसे में राहत कार्य तुरंत नहीं दिया जा सकता था रही बात घर बनवाने की तो उमेश कुमार पूंजीपति इंसान है और उन्हें उदारवादी होना चाहिए यह अच्छी बात है कि वह आगे आए और पीड़ित परिवार का घर बनवाया शहजाद कहते हैं, ‘मेरे अंदर का सामर्थ्य नहीं है कि मैं अपने निजी खर्चे से किसी का घर बनवा सकूं। मैं आज भी लंबा राजनीतिक सफर तय करने के बावजूद अपने पिता के घर में रहता हूं मेरे पास तो खुद का अपना घर नहीं है अगर कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं अपने निजी खर्चे से यह काम कर देता तो ऐसा संभव नहीं है. मैंने अपना राजनीतिक सफर बहुत साफ तरीके से जीया है’. बसपा विधायक ने आगे कहा, ‘उमेश कुमार सक्षम हैं. उनके कई फार्महाउस हैं और वह बड़े उद्योगपति भी हैं इसलिए इस मामले पर वह ज्यादा किसी की आलोचना या ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे जिस किसी ने भी जो भी किया है, वह अच्छा काम है सभी इंसानों को इस तरह के कार्य करने चाहिए’।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना