उत्तराखंड: हरिद्वार के एक होटल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक चोर पुलिस को ही चकमा देकर चला गया। बता दें की हरिद्वार जिले के हरकी पैड़ी क्षेत्र में राजस्थान पुलिस की कस्टडी से एक शातिर चकमा देकर फरार हो गायजिस्के बाद हड़कंप मच गया। बता दें की इस शातिर चोर ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और फिर राजस्थान पुलिस टीम एक होटल लेकर पहुंची थी। इस चोर ने टायलेट की खिड़की पर लगी जाली तोड़ी और पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया। बता दें की काफी देर तक आरोपित के बाहर नहीं आने पर पुलिस ने कुंडी तोड़ी तो हड़कंप मच गया। राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल की ओर से आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं आपको बता दें की इस आरोपित की तलाश की जा रही है।
वहीं आपकी जा करी के लिए बता दें की हरिद्वार सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ स्थित थाना हनुमानगढ़ की पुलिस ने 11 फरवरी को जेवरात चोरी के मामले में आरोपित भीम उर्फ भीमला निवासी रेगर, मोहल्ला हुनमानगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में चोरी के जेवरात हरिद्वार में बेचने की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम, जसवंत और भूपेंद्र की टीम आरोपित को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर हरिद्वार आई थी। हरकी पैड़ी के नजदीक पहुंचने पर चोर ने टॉयलेट जाने की बात कही। पुलिस टीम उसे हरकी पैड़ी के पास स्थित होटल गंगा दर्शन ले गई। पुलिसकर्मी बाहर खड़े रहे, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भीम अंदर से नहीं निकला। तब टीम को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर कोई हलचल नहीं हुई। इस पर टीम ने होटल कर्मचारियों के साथ मिलकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी। भीम अंदर से गायब मिला। खिड़की की टूटी जाली देखकर पुलिस को पूरा माजरा समझ आ गया। बता दें की राजस्थान पुलिस कस्टडी से आरोपित फरार होने से हड़कंप मच गया। आस-पास तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। तब राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम ने हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला से मिलकर आरोपित के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आपको बता दें की सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है