उत्तराखंड: राज्य के रुड़की में उस समय एक इलाके में हड़कंप मच गया जब चचेरे भाइयों में झगड़ा छिड़ गया बता दें की ये झगड़ा इतना बड़ गया की दो परिवारों के बीच लाठी डंडे चलने शुरू हो गए जिसमे चार लोग घायल भी हो गए। जानकारी के मुताबिक रुड़की में एक परिवार के दो चचेरे भाईयों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों परिवार की महिलाएं और पुरुष आपस में डंडे लेकर एक दूसरे से मारपीट करने लगे। इसकी बीच किसी ने झगड़े की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया।
आपको बता दें की घटना रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव की है जहां एक कुटुंब के दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों से महिलाएं और पुरुष हाथों में लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। हमले में दोनों परिवार के चार लोग घायल हो गए। वहीं आपको बता दें की कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि मामला चार दिन पुराना है। दो लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है।