उत्तराखंड: राज्य के रुड़की शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है मामूली से भी विवाद पर लोग जान के दुश्मन बन जातें हैं आपको बता दें की रुड़की के जौरासी गांव में मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट में 4 महिलाओं समेत 8 लोग घायल हो गए, बता दें की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है, हालांकि अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि राज्य के रुड़की शहर की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में दोपहर के समय रास्ते में रखी एक पानी की बाल्टी हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी, हालांकि उस समय तो मामला शांत हो गया था। इसके कई घंटे बाद एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर दी। बता दें की घुसकर मारपीट होने से चीख- पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां सभी का उपचार चल रहा है।
आपको बता दें की इस मारपीट में विजयपाल और उनकी बेटी नीलू, राम लखन और उनकी पत्नी रेखा, दीपक व उनकी पत्नी प्रीति, दीपांशु और विशाल घायल हुए हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि पुलिस को अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।