उत्तराखंड: राज्य में शहीदों और पूर्व सैनिकों के आश्रित युवाओं के लिए खुशखबरी है बता दें की राज्य में अपने परिवार की शौर्य की परंपरा को आगे बढ़ाने के इच्छुक शहीदों और पूर्व सैनिकों आश्रित युवाओं के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय सैनिक आश्रितों में सेना और पुलिस में मुफ्त प्रशिक्षण कैंप शुरू है कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए टनकपुर में प्रस्तावित स्कैन के युवा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में नाम दर्ज करा सकते हैं। बता दें की राज्य में सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल (सेनी) के अनुसार हर साल 5 बार इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जाता हैं सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय ने टनकपुर कैंप के लिए कार्यक्रम जारी किया है इसके लिए 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा कराए जा सकते हैं गढ़वाल मंडल का वर्तमान कैंप जारी है जल्द अगले चरण कैंप का आयोजन भी तय किया जाएगा।
इसके साथ ही आपको बता दें की राज्य में प्रशिक्षण कैंप में सेना और पुलिस में भर्ती की ट्रेनिंग दी जाएगी पूर्व सैन्य अधिकारी और विशेषज्ञ युवाओं को भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक और शैक्षिक मानकों की जानकारी देंगे 8 हफ्ते की ट्रेनिंग में युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सेना के लिए तैयार किया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण में यूनिफार्म और भोजन की व्यवस्था निदेशालय खुद करेगा।
आपको बता दें कि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के निर्देशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (सेनी)गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए वर्तमान में धूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है इसमें युवाओं को भर्ती के दौरान जरूरी सभी पहलुओं की बारीकी से जानकारी दी जाती है।