रिपोर्टर : हरीश सैनी
बाजपुर के चकरपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी और स्थानीय प्रशासन में जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया, वही अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और व्यापारियों की नोकझोंक देखने को मिली। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं इसी के चलते बाजपुर के ग्राम चकरपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जहां जेसीबी की मदद से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और व्यापारियों की नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान व्यापारियों ने अधिकारियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम को बदनाम करने का आरोप लगाया। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि एक तरफ सरकार वृक्ष लगाने की बात करती है तो वहीं पेड़ों को जड़ से उखाड़ा जा रहा है। जिससे अधिकारियों की नियत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वही मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता पंकज राय ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।