उत्तराखंड: राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं बड़ती जा रही है एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है आपको बता दें की हल्द्वानी में रहने पहुंची रेप पीड़िता ने पुलिस से पॉस्को एक्ट में केस दर्ज करने की मांग कर डाली। बता दें की इस पीड़िता की पुलिस से मांग की है कि उसकी शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया जाए।
वहीं आपको बता दें की हल्द्वानी पुलिस ने बताया की इस मामले की पूरी जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा हल्द्वानी पुलिस ने आगे बताया की मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी युवती हल्द्वानी के एक गांव में रहने वाले 2 बच्चों के पिता के साथ रहती है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को कोतवाली पहुंची और बताया कि उसके साथ रहने वाले युवक को 2 साल से जानती है आरोपी आपत्तिजनक फोटो दिखाकर उससे दुष्कर्म कर रहा है पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है पुलिस छानबीन की तो पता चला की वह बालिक है युवती ने कहा कि आरोपी 2 साल से दुश्मन कर रहा था उस समय में वह नाबालिग थी। एसआई कुमकुम धानिक ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।