योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि वैलनेस सेंटर में एक शख्स ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह के वक्त हुए हादसे से पूरे पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मच गया। दरअसल यूपी के कासगंज का रहने वाला 42 साल का राजीव कुमार पतंजलि वैलनेस में इलाज के लिए पहुंचा था। राजीव कुमार पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था। शुक्रवार सुबह के वक्त राजीव कुमार ने छत से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुसाइड की सूचना पाकर बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।