उत्तराखंड: राज्य के रुड़की में एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक युवक जो की लापता है, वह सोशल मीडिया के प्लेफार्म इंस्टाग्राम पर एक्टिव दिखा है। जिसके खाते से 6 लाख के करीब रुपए ट्रांसफर किए गए है। बता दें की यह लापता युवक पॉलीटेक्निक का छात्र है। वहीं पुलिस को अब तक उसका सुराग नहीं लगा है। आपको इसके साथ ही बता दें की बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह निवासी मुकुल सैनी नगला इमरती पॉलीटेक्निक का छात्र है। छात्र ने अपने दोस्त को मैसेज भेजकर बता रहा है कि उसकी तलाश न की जाए।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की राज्य के रुड़की में बीते सोमवार को अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सिविल लाइंस रुड़की आया मुकुल लापता हो गया। जब पड़ताल की गई तब पता चला है कि उसके खाते से दूसरे खातों में करीब छह लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें की सीसीटीवी कैमरे में भी लापता छात्र दिल्ली की बस में सवार होता दिख रहा है। वहीं आपको बता दें की अब, छात्र ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजे हैं। इसमें वह दोस्तों से कह रहा है कि वह वापस नहीं आएगा। इसके साथ ही बता दें की परिजनों ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से मिलकर उसे तलाशने की गुहार लगाई है। उन्होंने जल्द बरामदगी का भरोसा दिलाया है।