उत्तराखंड: प्रदेश के रुड़की शहर में पेट्रोल पंप के पास बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना की गई जिसे पुलिस द्वारा रात में हटा दिया गया बता दें की शहर के गणेशपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप रात में पीपल के पेड़ के नीचे पहले से रखी शनि देव की मूर्ति के बगल में हनुमान की मूर्ति रख दी गई। जिसकी जानकारी मिलने पर रात के समय पुलिस ने मूर्ति को हटा दिया है इसको लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है।
रुड़की के गणेशपुर में लंबे समय से एक धार्मिक स्थल के बाहर मूर्ति रखने को लेकर विवाद चला आ रहा है पिछले साल भी पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया था। मंगलवार की शाम को कुछ युवक वहां पर पहुंचे और बजरंगबली की मूर्ति स्थापना कर दी।
बता दें की इसके बाद उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया जिसको लेकर खुफिया विभाग सतर्क हो गया और रात में ही इस बात की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई। देर रात गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मूर्ति को हटा दिया है। इस बात को लेकर हिंदू संगठनों में तनाव है और वह इस मामले को लेकर बैठक कर रहे हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना