उत्तराखंड: अक्सर कई बार लोगो के ऊपर किसी चीज का ज्यादा शौक होना उन्हे मुसीबत या फिर कोई गलत काम करवा देता है ऐसा ही हुआ राज्य के रुद्रप्रयाग के रहने वाले युवक के साथ अपने म्यूजिक के शौक को पूरा करने के ये 10 वीं फेल युवक चोर बन गया। बता दें की इस चोर का नाम सुमित है और ये रुद्रप्रयाग का रहने वाला है। जानकारी के लिए बता दें की सुमित ने एक रैप गाकर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाला था, जिसमें उसने खुद के चोर बनने से लेकर आगे की कहानी बयां की थी। बता दें की जैसे ही ये वीडियो प्रसारित हुआ तो उसके बाद सुमित पुलिस के हाथ भी लग गया और शक के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गौचर से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं आपको बता दें की आरोपित के चोरी की बात कबूलने पर उसे न्यायालय में पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों पहले रुद्रप्रयाग के गोपेश्वर बाजार स्थित एक दुकान से पांच मोबाइल और एक डीएसएलआर कैमरा गायब हो गया था, जिसका मूल्य तीन लाख रुपये से अधिक था। बीते 24 फरवरी को दुकान स्वामी संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में मामले को लेकर तहरीर देकर बताया कि ताले टूटे बिना उनकी दुकान से चोरी हो गई है। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। बता दें की पुलिस इसे ठगी मानकर छान-बीन कर रही थी कि इसी बीच पता चला कि एक युवक का रैप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें उसने चोरी की घटना का जिक्र करते हुए खुद के चोर बनने की बात कही है। पुलिस ने मामले में युवक से पूछताछ की तो पता लगा कि उसी ने दुकान से मोबाइल और कैमरे पर हाथ साफ किया था।
साथ ही बता दें की पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम इसाला दशज्यूला निवासी सुमित खत्री ने गोपेश्वर आकर मोबाइल की दुकान पर रेकी की थी। इसी बीच जब मालिक दुकान से बाहर निकला तो उसने दुकान में घुसकर एक साथ रखे कई डिब्बों में से अलग-अलग से पांच मोबाइल और एक डीएसएलआर कैमरा चोरी कर लिया। साथ ही बता दें की पुलिस थाने में भी आरोपित ने अपने चोरी पर बनाए गए रैप को सुनाया तथा कहा कि वह इन मोबाइलों के बैचकर गिटार लेना चाह रहा था। इसलिए इसने जितनी आवश्यकता थी उतना ही सामान चोरी किया।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना