उत्तराखंड: राज्य देहरादून जिले में मंडप पर बैठी दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। जिसका कारण है ऐन वक्त पर दूल्हे की पोल खुल जाना। बता दें की महिला डॉक्टर से शादी करने की चाहत में एक युवक ने ऐसी साजिश रची जिस के जाल में वे खुद फंस गया। युवक ने खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल बताया था लेकिन ऐन वक्त पर उसकी पोल खुल गई लिहाजा डॉक्टर ने आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की शहर के कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि jeevansathi.com पर एक महिला चिकित्सक की मुलाकात मोहकम पुर निवासी रोहित राणा मूलनिवासी कालीमठ रुद्रप्रयाग से हुई थी आरोपित ने खुद को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताया और अपनी तैनाती जम्मू-कश्मीर में बताइए इसके बाद पिछले करीब 2 सालों से युवक और युवती की आपस में बातचीत चल रही थी।
साथ ही आपको यह भी बता दें कि कई बार एक दूसरे से उनकी मुलाकात भी हो चुकी थी ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और शादी करने के लिए राजी हो गए शनिवार को देहरादून में शादी की तारीख तय हुई थी लेकिन इससे पहले लड़के की असलियत का पता चलने से शादी ना हो सकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही आपको बता दें कि शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में दोनों की शादी होनी थी लेकिन दुल्हन पक्ष से आए मेहमान को दूल्हे पर शक हो गया क्योंकि वह खुद सेना में लेफ्टिनेंट जनरल है मेहमान ने आरोपी रोहित से पूछा कि वह कौन सी पलटन में है इसके बाद उसकी पोल खुल गई।
बता दें कि आरोपी रोहित राणा की ओर से जो जवाब दिया गया जिसके बाद मेहमान ने पलटन से संपर्क करके पूछताछ की तो पता चला कि पलटन में रोहित राणा नाम का कोई भी लेफ्टिनेंट कर्नल नहीं है आरोपित की पोल खुलने पर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और उसके खिलाफ तहरीर दे दी फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।