उत्तराखंड: अक्सर आपने दोस्ती में जान देते हुए सुना होगा। अक्सर कई लोग दोस्ती के कई हदें पार कर देते है पर हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे बता दें की राज्य में एक नाबालिग छात्रा ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए अपनी घर की तिजोरी में रखे साढ़े छह लाख रुपये कुर्बान कर दिए। बता दें की लाखों की रकम मिलने के बाद दोस्त ने जमकर शापिंग की। इसके साथ ही बता दें की छात्रा के पिता ने घर में चोरी के शक में कालोनी में रहने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी। बाद में जब छात्रा ने घर में घटना की जानकारी दी तो सच्चाई सामने आई। छात्रा के पिता ने गंगनहर कोतवाली में शिकायत की है। बता दें की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की यह मामला उत्तराखंड राज्य के रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है बता दें की यहीं का रहने वाले एक जूस कारोबारी की बेटी क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में कक्षा दसवीं का ट्यूशन ले रही है। इसके साथ ही बता दें की छात्रा के साथ रामपुर में किराये पर रहने वाला किशोर भी ट्यूशन पढ़ता है। किशोर के पिता मजदूरी करते हैं। छात्रा और किशोर दोनों दोस्त हैं। किशोर ने छात्रा की इंस्टाग्राम पर आइडी बना दी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातों ही बातों में किशोर ने गरीबी का हवाला देते हुए छात्रा से रुपयों की मांग कर डाली। उसकी बातों में आकर छात्रा ने घर की तिजोरी में रखे 10 हजार रुपये उसे दे दिए। बता दें की इसके बाद ही ये रुपये देने का सिलसिला चलता रहा। और हैरान करने वाली बात यह की एक बार इस छात्रा ने घर में रखे 50 हजार और इसके बाद जमीन बेचकर घर की तिजोरी में रखे छह लाख की रकम भी किशोर को दे दी। बता दें की दो दिन पहले जूस कारोबारी ने तिजोरी खोली तो पैसे गायब मिले। उन्होंने इस संबंध में घर में सबसे पूछताछ की।
आपको बता दें की कारोबारी ने इसके बाद साथ में रहने वाले छह कालोनी निवासियों के खिलाफ शक के आधार पर पुलिस को तहरीर दे दी। वहीं मोहल्लेवासियों के खिलाफ तहरीर दिए जाने से परेशान छात्रा ने स्वजन को घटना के बारे में बता दिया। छात्रा ने बताया कि उसके दोस्त ने इस रकम से एक बाइक और मोबाइल खरीदा है। साथ ही भाई को नौकरी के लिए विदेश भी भेजा है। इसी बीच किशोर को जब इसका पता चला तो उसने छात्रा को दी गई इंस्टाग्राम आइडी डिलीट कर दी। गुरुवार को स्वजन बेटी को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। बता दें की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।