उत्तराखंड: बड़ी खबर आपको बता दें की इंडियन ब्लाइंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान ने पहले नाबालिग लड़की का अपहरण किया और फिर दुष्कर्म किया बता दें की अभियुक्त को जिला एवं विशेषसत्र न्यायाधीश गुरुबख्श सिंह की अदालत में दस वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है।
आपको जानकारी के लिए बता दें की अभियुक्त पर 20 हजार का अर्थ दंड भी लगाया गया है। अभियुक्त पंकज राणा इंडियन ब्लाइंड फुटबाल टीम का कप्तान रह चुका है, कई बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच भी खेल चुका है। फुटबॉल के बेहतर प्रदर्शन पर उसे गोल्ड बूट भी मिला था तथा रेलवे में भी चयन हुआ। बता दें की तहसील चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को 30 जुलाई 2021 को थाना बडकोट के भंसाड़ी गांव निवासी दृष्टि दिव्यांग फुटबॉल खिलाड़ी पंकज राणा ने बहला-फुसला भगाकर ले गया। पीड़िता के भाई ने पटवारी चौकी रमोली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद मामला धरासू थाने को हस्तांतरित हुआ।
वहीं पुलिस ने 9 अगस्त साल 2021 को बडकोट त्रिखली से नाबालिग लड़की को बरामद किया और अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। अभियुक्त पंकज राणा पहले से शादीशुदा है। 22 सितंबर 2021 को इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। विशेषलोक अभियोजक पूनम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद शुक्रवार को विशेष सत्र न्यायाधीश गुरुबख्श सिंह की अदालत ने मामले में फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष की ओर से डीएनए रिपोर्ट के साक्ष्य व 7 गवाह पेश किए गए। दृष्टि दिव्यांग अभियुक्त को दस वर्ष का कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना