उत्तराखंड: आज एक बस चालक की समझदारी और सूझबूझ से करीब 35 की जान बच गई उन सभी लोगों को बस चालक किसी भी फरिस्ते से कम नहीं लग रहे होंगे।
आपको बता दें की देहरादून मार्ग मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। बस मसूरी से देहरादून की और जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। चालक की समझदारी से 35 जिंदगियां बच गई।देहरादून मार्ग मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। बस मसूरी से देहरादून की और जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। चालक की समझदारी से 35 जिंदगियां बच गई।
रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना