उत्तराखंड: राज्य की राजधानी में आक्रोशित छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है बता दें की कल राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ ने शुक्रवार यानी आज उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। जिला प्रशासन ने दून शहर में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की शुक्रवार को देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में दुकानें व प्रतिष्ठान बंंद रखे गए। यहां जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। बंद के मद्देनजर हल्द्वानी में भी पुलिस तैनात रही। शुक्रवार को राज्यभर में पुलिस सक्रिय दिखाई दी। उपद्रव मचाने व पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष सहित 13 की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
आपको बता दें की राजधानी देहरादून में इसी के विरोध में छात्र कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्र बॉबी पवार को रिहा करने की मांग करने लगे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने के लिए विभिन्न संगठन भी पहुंचे। साथ ही बता दें की राज्य के उत्तरकाशी जिले के कई बाजार को जबरन बंद भी कराए गए।