उत्तराखंड: राज्य के कोटद्वार के रहने वाले विजय भी बीते दिनों तुर्की में आए भूकंप की भेंट चढ़ गए। बता दें की की कोटद्वार में उनका परिवार पिछले पांच दिनों से सलामती की प्रार्थना कर रहा है। परंतु परिवार वालो की ये आस शनिवार को उस वक्त टूट गई, विजय की कंपनी से आए फोन पर उन्हें विजय के निधन की सूचना मिली। अब उनके स्वजनों को उनके शव का आने का इंतजार है साथ ही बता दें की तुर्की में आए भीषण भूकंप में अब तक हजारों की संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। कई हजारों लाखों परिवार बेघर हो चुके है। और कई बच्चे अनाथ।
आपको इसके साथ ही बता दें की उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर-सुखरो में पोखरियाल कालोनी निवासी विजय कुमार बंगलौर में एक निजी कंपनी में कार्यरत था व बीती 22 जनवरी को कंपनी के कार्य से तुर्की गया हुआ था। पांच फरवरी को परिवार की वीडियो काल के माध्यम से विजय से बात भी हुई थी। लेकिन, छह फरवरी को तुर्की में भूकंप आने के बाद से स्वजनों को विजय से संपर्क नहीं हो पाया। विजय के भाई अरूण लगातार कंपनी के संपर्क में थे। कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि तुर्की में जिस होटल में विजय रूका था, वह भूकंप से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। कंपनी के अधिकारी स्पष्ट तौर पर विजय के बारे में कुछ नहीं बता रहे थे।
बता दें की शनिवार यानी आज तुर्की में विजय का शव बरामद होने के बाद कंपनी अधिकारियों ने उसकी मौत की सूचना घर में दी। विजय की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पिछले पांच दिनों से विजय की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे स्वजन पूरी तरह सकते में हैं। बता दें की विजय के निधन की सूचना मिलने के बाद नाते-रिश्तेदार भी उनके घर पहुंचने लगे हैं।